कविता तुम्हारे लिए
महज़ दिल बहलाने की
मामूली चीज़ हो
सकती है।
मगर हमारे लिए वह
तूफ़ानी संघर्ष का
कारगर हथियार है।
कविता तुम्हारे लिए
किसी की तारीफ़ो का
पुल बांधने का तुच्छ
सामान भी हो सकती है।
हमारे लिए तो वह
ज़िन्दा रहने की ललक
और जुझारुपन से
उभरी हुई इंक़लाबी
नारों की तड़प है।
कविता तुम्हारे लिए
किताबी पन्नों पर
टिकी
नम्बर बटोरने की
आसान तरक़ीब
हो सकती है।
कविता का मतलब
हमारे लिए
जीने की नयी उम्मीद
और व्यवस्था परिवर्तन
की लड़ाई का ढ़ेर सारा
बारुद है।
-भरत यादव